पटना: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को चुनावी झड़प में दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में अभी जेल में ही रहना होगा। एमपी एमएलए कोर्ट ने एक बार फिर अनंत सिंह की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी है। जमानत याचिका ख़ारिज होने के बाद अनंत सिंह को एक बड़ा झटका लगा है और उन्हें अभी जेल में ही रहना होगा।
यह भी पढ़ें - पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बेटे इस टीम से खेलेंगे IPL में, दुबई में आयोजित ऑक्शन में...
बता दें कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उनकी काफिला का भिड़ंत जन सुराज के प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी के काफिले से हो गई और इस दौरान जन सुराज प्रत्याशी के एक समर्थक दुलारचंद यादव की मौत हो गई। इस मामले में उनके परिजनों ने अनंत सिंह पर हत्या का आरोप लगा कर मामला दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अनंत सिंह जेल में रहते हुए ही 6ठी बार विधायक बने और अभी तक वे विधायक पद की शपथ भी नहीं ले सके हैं।
चुनाव के बाद अनंत सिंह के वकील ने कई बार जमानत याचिका दायर की लेकिन अब तक उन्हें निराशा ही हाथ लगी। अनंत सिंह ने चुनाव में करीब 28 हजार से अधिक वोटों से बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी को हराया था और मोकामा सीट से 6ठी बार विधायक बने।
यह भी पढ़ें - बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, पुलिस जुटी छानबीन में...