Join Us On WhatsApp

पुलिस पर उठे सवाल तो जगी पटना पुलिस, NEET छात्रा मामले में SSP ने गठित की SIT, कहा...

पुलिस पर उठे सवाल तो जगी पटना पुलिस, NEET छात्रा मामले में SSP ने गठित की SIT, कहा...

In the NEET student case, the SSP has formed an SIT
पुलिस पर उठे सवाल तो जगी पटना पुलिस, NEET छात्रा मामले में SSP ने गठित की SIT, कहा...- फोटो : Darsh News

पटना: राजधानी पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में स्थित शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रह रही एक छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में अब पटना पुलिस भी कटघरे में खड़ी नजर आ रही है। गुरुवार को छात्रा का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अब पुलिस पर भी सवाल उठने लगे हैं। शुक्रवार को मृतिका के परिजनों ने राजधानी पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस कर हॉस्टल संचालक, एक अस्पताल के संचालक समेत स्थानीय थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाये और रूपये के बल पर मामले की लीपापोती का आरोप लगाया।

अब इस मामले में पटना पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़ी हो गई है और वरीय पुलिस अधिकारी इस मामले की छानबीन में जुट गए हैं। शुक्रवार को इस मामले में पटना के SSP कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि इस मामले में पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सेकंड ओपिनियन लेने के लिए एम्स में भेजा गया है साथ ही सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। SSP ने बताया कि मामले की छानबीन के लिए SIT गठित की गई है और दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।

यह भी पढ़ें     -      पटना पुलिस की जांच पर उठे कई सवाल, NEET छात्रा के परिजनों ने की CBI जांच की मांग...

पटना SSP कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि इस मामले में गलत रिपोर्ट देने वाले डॉक्टरों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही हर उस आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी जो इस मामले में संलिप्त हैं। कई लोगों से पूछताछ की जा रही है और हॉस्टल समेत आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फूटेज खंगाले जा रहे हैं। SSP ने परिजनों के द्वारा सीसीटीवी फूटेज नहीं दिखाए जाने के आरोप पर कहा कि पुलिस इसके लिए तैयार है और जांच से जुडी सभी फूटेज उन्हें दिखाई जाएगी ताकि उन्हें किसी तरह का संदेह न रहे।

बता दें कि बीते 5 जनवरी को छात्रा घर से लौटी थी और 6 जनवरी को उसने अन्य छात्राओं के साथ खाना खा कर अपने कमरे में चली गई और फिर बाहर नहीं आई। अन्य छात्राओं और हॉस्टल वार्डन को जब कुछ शंका हुई तो कमरे का दरवाजा तोड़कर बेहोशी की हालत में उसे निकाला गया और अस्पताल पहुँचाया गया। छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां 5 दिनों तक इलाज चला लेकिन कोई सुधार नहीं होने पर परिजन उसे लेकर फिर मेदांता अस्पताल गए जहां 11 जनवरी को उसकी मौत हो गई। 12 जनवरी को पोस्टमार्टम के बाद गांधी मैदान के समीप सड़क जाम कर हंगामा भी किया था। इस दौरान पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज भी किया था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें     -       NEET छात्रा की मौत मामले में आया बड़ा अपडेट, पुलिस ने हॉस्टल बिल्डिंग के मालिक को गिरफ्तार किया और अब....

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp