Join Us On WhatsApp

राजधानी में बेख़ौफ़ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, पुलिस जुटी जांच में...

एक तरफ बिहार पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए लगातार मेहनत कर रही है तो दूसरी तरफ अपराधी बेख़ौफ़ हो कर लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बड़ी खबर राजधानी के मनेर इलाके से है जहां एक बार फिर बेख़ौफ़ अपराधी ने...

In the capital city, fearless criminals shot a gold merchant
राजधानी में बेख़ौफ़ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, पुलिस जुटी जांच में...- फोटो : Darsh News

पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां अपराधियों ने एक बार फिर सरेआम बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने राजधानी पटना से सटे मनेर इलाके में एक स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट के दौरान गोली मार दी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया जिसके आधार पर पुलिस अब आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है।

घटना मनेर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दुकान बंद कर घर जा रहे एक स्वर्ण व्यवसायी की बाइक को हथियार के बल पर रुकवा कर लूटपाट करने की कोशिश की। व्यवसायी ने जब अपराधियों का विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई वहीं स्थानीय लोगों ने जख्मी व्यवसायी संजय सोनी को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई।

यह भी पढ़ें      -       ओडिशा और यूपी के दो युवक गया जी में हथियार के साथ गिरफ्तार, करने वाले थे बड़ा कांड...

मामले को लेकर मनेर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने घर जाते वक्त गोली मार दी जिससे वह जख्मी हो गए हैं। जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है। फ़िलहाल आसपास के सीसीटीवी फूटेज को खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है। फ़िलहाल स्थिति सामान्य है।

यह भी पढ़ें      -       पत्नी ने की पति की शिकायत और पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार, हथियार भी हुआ बरामद...

पटना से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp