Daesh NewsDarshAd

पश्चिम चंपारण में थानेदार की मौत मामले में पत्नी ने पुलिस अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप..

News Image

Bettiah:-प•चम्पारण के मटियरिया थानाध्यक्ष अंकित कुमार दास की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इस मौत के बाद मृतक अंकित कुमार दास की पत्नी पूजा सक्सेना ने पुलिस विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

   मीडिया कर्मियों से बात करते हुए अंकित की पत्नी पूजा सक्सेना ने आरोप लगाया कि छोटी जात होने के कारण डीएसपी सहित मटियरिया थाना मे तैनात सहकर्मी भी भेद भाव करते थे. जूनियर अधिकारी थानाध्यक्ष अंकित की इज्जत नहीं करते थे। हमेशा उन्हे जलील किया जाता था. कहा जाता था कि कैसे एक छोटी जाति के दरोगा को थानाध्यक्ष की कमान मिली है इसे थानाध्यक्ष के पद पर नही रहने देना है। वहीं स्थानीय डीएसपी भी काफी परेशान करते थे. कई बार उन्होंने बेवजह  गाली गलौज की थी. सीनियर और जूनियर अधिकारियों के रवैया से परेशान होने की वजह से ही अंकित को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई, इसलिए ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

 मृतक थानेदार की पत्नी के आरोप के बाद पूरे पुलिस महकमा में हड़कंप बचा हुआ है. वही मृतक थानेदार की पत्नी के आरोप के संबध मे चंपारण रेंज के डीआईजी जयंतकांत ने बताया कि उनकी जानकारी में इस तरह की कोई बात नही है. पश्चिम चंपारण और बिहार की पुलिस टीम उसे परिवार के साथ है. कानूनी प्रावधान के अनुसार पोस्टमार्टम कराई गई है और जांच पड़ताल की जा रही है. SP और वे खुद उनके परिजन के साथ मुलाकात की है और अपना पर्सनल नंबर भी दिया है ताकि किसी तरह की परेशानी को वे हम लोगों से शेयर कर सकें. हम लोग हर तरह का सहयोग देने को तैयार हैं.

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image