Daesh NewsDarshAd

चुनावी साल में कांग्रेस ने पश्चिमी चंपारण से की यात्रा की शुरुआत, जानें डिटेल..

News Image

Bettiah :- चुनावी साल में अपनी जमीन मजबूत करने के लिए बिहार में कांग्रेस ने यात्रा की शुरुआत की है. पश्चिम चम्पारण के भीतीहरवा गांधी आश्रम से आज कांग्रेस ने पलायन रोको नौकरी दो यात्रा की शुरुआत हुई जो पूरे बिहार में भ्रमण करेगी.यात्रा के दौरान कांग्रेस के नेता बिहार व केन्द्र सरकार की  नाकामयाबी को बताने का काम करेगी.
यात्रा की शुरुआत बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह व बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने संयुक्त रूप से की, जो भीतिहरवा से चल बनकटवा मे यात्रा का काफिला पहुंचा.पत्रकारो से बातचीत करते हुए डाॅक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह व कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि आज बिहार की जनता के मुद्दो को लेकर इस यात्रा की शुरूआत भीतिहरवा गांधी आश्रम से शुरू की गई है जो पूरे बिहार मे यात्रा कर बिहार मे मंहगाई, पेपर लीक , भ्रष्टाचार बिहार से हो रहे मजदूूरो का पलायन जैसे मुद्दो को जनता को बताने का काम करेगी । बिहार मे क्राइम भी चरम सीमा पर है और बिहार की सरकार इन मुद्दो पर ध्यान ना देते हुये जनता को गुमराह करने का काम कर रही है । इस काफिले मे बगहा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जयेश मंगल सिंह अपने सैकडो समर्थको के साथ मौजूूद रहे वही पूरे जिले से हजारो समर्थक काफिला मे रहे । 


 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image