Join Us On WhatsApp

चुनावी साल में लालू यादव ने सारण में RJD कार्यकर्ताओं का बढ़ाया हौसला..

In the election year, Lalu Yadav boosted the morale of the w

Chapra :- चुनावी साल में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री रहे RJD सुप्रीमो लालू यादव भी एक्टिव नजर आ रहे हैं. अपने पूर्व लोकसभा क्षेत्र सारण पहुंचे लालू प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया.
उन्होंने सारण जिले के एकमा में प्रखंड स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. एकमा के विधायक श्रीकांत यादव के आवास पर हुई बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है इसके बावजूद वे देश को बचाने और राष्ट्रीय जनता दल को मजबूत करने के लिए आज वे एकमा पहुंचे हैं।वे बहुत दिन के बाद आपके सामने उपस्थित हुए हैं उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि लगे रहना है और डटे रहना है साथ ही राजद को मजबूत करना है, और भाजपा को हराना है. इसलिए तैयारी मजबूत होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सारण के विकास के लिए उन्होंने काफी काम किया है, और आगे भी करते रहेंगे ।

वही राजद सुप्रीमो लालू यादव का दौरा बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए किया गया है उन्होंने भाजपा को हराने का संकल्प भी कार्यकर्ताओं से लिया।
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp