Patna :- चुनावी साल में बिहार की नीतीश सरकार ने एक साथ 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला एवं पदस्थापना किया है, कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभाव की जिम्मेवारी दी गई है.
इसको लेकर गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें सभी 17 आईपीएस अधिकारियों का वर्तमान पदस्थापना और नव प्रतिस्थापन के साथ अतिरिक्त प्रभार की जानकारी दी गई है. इस अधिसूचना के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था पंकज कुमार दाराद को अपर पुलिस महानिदेशक आतंकवाद निरोधक दस्ता की जिम्मेवारी दी गई है. मुजफ्फरपुर के रेल एसपी का तबादला कर दिया गया है. मुजफ्फरपुर रेल एसपी विनय तिवारी को साइबर अनुसंधान एवं आर्थिक अपराधिकारी का एसपी बनाया गया है, वही राजगीर पुलिस अकादमी की सहायक निदेशक बिना कुमारी को मुजफ्फरपुर का रेल एसपी बनाया गया है. आतंकवाद निरोधक दस्ता के डीआईजी राजीव मिश्रा को मध्य निषेध विभाग के डीआईजी का अतिरिक्त प्रभाव सौंपा गया है.
तबादला एवं अतिरिक्त प्रभार अपने वाले सभी 17 आईपीएस अधिकारियों की सूची इस प्रकार है...