Patna :- चुनावी साल में बिहार के नीतीश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला किया है.
दो IPS और 108 डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है इस संबंध में गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.
इस अधिसूचना के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा के 2012 बैच के अधिकारी राजीव रंजन को गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा से पटना का लॉ एंड ऑर्डर एसपी बनाया गया है।वहीं 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी विशाल शर्मा को अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी के पद पर तैनात किया है।
इसके साथ ही 108 डीएसपी और एसडीपीओ रैंक के अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसकी सूची इस प्रकार है-