Patna :- चुनावी साल में बिहार के राजनीतिक दलों की लगातार बैठकर हो रही है.आज राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में पार्टी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें पार्टी के पदाधिकारी के साथ ही जन संसद और विधायक भी शामिल हुए.
समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि लालू जी के विचारों के साथ पार्टी का एक-एक नेता, कार्यकर्ता गरीबों, शोषितों, वंचितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यक समाज के साथ सभी वर्गों से अपने आप को जोड़ने का कार्य करें और इसके लिए सभी मजबूती के साथ पार्टी के द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसको अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी से निर्वहन करें और जिन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसके प्रति अपनी दिलचस्पी दिखायें और हर स्तर पर अपनी क्षमता का परिचय दें।
इन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से भाजपा और एनडीए के लोग सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर अफवाह फैला रहे हैं उसका मुकाबला हमें अपने संगठन के माध्यम से विचारों के आधार पर आगे बढ़ाना होगा। हमारे पास पुरखों की विरासत, विचार, सोंच के साथ-साथ लालू प्रसाद जी के जैसा मजबूत नेतृत्व है जो देश की एकता और अखंडता के लिए सामाजिक न्याय के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द के प्रति हमेशा चिंतित रहते हैं और लालू जी के विचारों को मजबूती प्रदान करने के लिए हम हर स्तर पर जन-जन तक अपने पुरखों की विरासत और अपने विचार को आगे बढ़ाने का कार्य करें साथ ही सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ भाजपा के नफरत के माहौल को समाप्त करने के दिशा में काम करना होगा। सभी को इस बात को समझना होगा कि राष्ट्रीय जनता दल के विचारों के प्रति लोगों का व्यापक समर्थन और विश्वास है और हम सभी को साथ लेकर चलने पर विश्वास करते हैं।
तेजस्वी ने आगे कहा कि हमें विचारों से नहीं भटकना है बल्कि उस पर मजबूती से टिके रहकर ईमानदारी से काम करना है और बिहार की जनता के द्वारा जो आपके प्रति विश्वास प्रकट किया जा रहा है उस विश्वास को बनाये रखने के लिए लोगों के बीच जाकर ये बताना होगा कि राष्ट्रीय जनता दल बिहार के नवनिर्माण में सभी को साथ लेकर चलने पर विश्वास करती है और इसके लिए मुद्दों के आधार पर जनता के बीच जाकर सरकार की नीतियों को बेनकाब करना है और बिहार में जिस तरह से अधिकारियों के माध्यम से लोगों के मनोबल को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है उसके खिलाफ मजबूती से संघर्ष और आन्दोलन के लिए भी तैयार रहना होगा साथ ही संस्थागत भ्रष्टाचार और संगठित लूट करने वाले अधिकारियों, नेताओं को जनता के बीच उनके कारनामों को बताना होगा कि किस तरह से आपके अधिकारों को कमजोर किया जा रहा है।
इस अवसर पर शिवानंद तिवारी, उदय नारायण चौधरी, अब्दुल बारी सिद्दिकी, मंगनीलाल मंडल, अली अशरफ फातिमी, अवध बिहारी चौधरी, डॉ0 कांति सिंह, मनोज कुमार झा, संजय यादव, अभय कुमार सिंह कुशवाहा, झारखंड सरकार के मंत्री संजय यादव, शिवचन्द्र राम, अशोक कुमार सिंह, रणविजय साहू, अख्तरूल इस्लाम शाहीन, डॉ0 तनवीर हसन, आलोक कुमार मेहता, महबूब अली कैसर, डॉ0 तनवीर हसन, सतीश कुमार, डॉ0 रामानंद यादव, सैयद फैसल अली, डॉ0 सुनील कुमार सिंह, श्री सर्वजीत पासवान, कारी मोहम्मद सोहैब, डॉ0 उर्मिला ठाकुर, रामवृक्ष सदा, अनीता देवी, मो0 कामरान, कार्तिक सिंह, शक्ति सिंह यादव सहित पार्टी के जिलाध्यक्ष, जिला प्रधान महासचिव, जिला प्रभारी, सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, प्रवक्तागण उपस्थित थे।