Patna :-बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र की शुरुआत में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. चुनावी साल की यह अंतिम बजट सत्र है और इस वजह से इसमें हंगामा होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार बजट सत्र के दौरान कुल 20 बैठकें निर्धारित की गयी हैं. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद उपमुख्यमंत्री सह वित्त विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगे, वहीं 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट पेश होगा.
सत्र के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. बजट के साथ ही सरकार के द्वारा कई विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे वहीं विपक्षी दलों के द्वारा भी इस बार सरकार को घेरने के लिए पूरी तैयारी की गई है. कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर विपक्षी दल सरकार के खिलाफ हमलावर रहेंगे.