पटना: राजधानी पटना में बीती शाम आपसी विवाद में बदमाश ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। घटना राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की है जहां बदमाश ने भरत नामक एक युवक को गोली मार दी।
गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई वहीं लोगों ने आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले को लेकर पटना सिटी पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि प्रथमद्रष्टया आपसी विवाद की वजह से हत्या की बात सामने आ रही है। पूछताछ के दौरान लोगों ने बताया कि शाम में मृतक की बदमाश के साथ कहासुनी और गाली गलौज हुई थी। फिलहाल हत्या के आरोपी की पहचान कर ली गई है, गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।