Join Us On WhatsApp

बाढ़ में दिनदहाड़े युवक को घर से बुला कर अपराधियों ने की हत्या, एक सप्ताह के अंदर...

बाढ़ में दिनदहाड़े युवक को घर से बुला कर अपराधियों ने की हत्या, एक सप्ताह के अंदर...

In the flood, criminals called a young man from home in broa
बाढ़ में दिनदहाड़े युवक को घर से बुला कर अपराधियों ने की हत्या, एक सप्ताह के अंदर...- फोटो : Darsh News

पटना: एक तरफ बिहार में चुनावी माहौल है दूसरी तरफ अपराध रुकने का नाम नहीं लग रहा है।  एक बार फिर बाढ़ थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका दहल उठा। अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। युवक की हत्या के बाद पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। बताया जा रहा है कि युवक के दोस्त उसे घर से बुला कर ले गए और फिर तलब के तालाब के पीछे खेत में ले जा कर गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

घटना बाढ़ थाना क्षेत्र के राणा बिगहा थाना क्षेत्र की है जहाँ अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रना बिगहा  मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि विकास नाम के एक युवक ने सूचना दी कि बदमाशों ने उसके भाई को गोली मार दी। घटना की सूचना पर जब मौके पर पहुंचे तो वहां देखा कि मृतक खून से लथपथ था और जिन्दा था। उसने खुद ही पुलिस के समक्ष गोली मारने वाले का नाम बंटी बताया। आनन फानन में उसे परिजनों ने बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने किसी से दुश्मनी की बात से इंकार कर दिया है।

यह भी पढ़ें     -     तेज-तेजस्वी के वोटों की अलग अलग जगहों पर होगी गिनती, कहाँ होगी किस सीट की गिनती...

घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हत्या के आरोपी ने कुछ दिन पहले अपनी मां की गला दबा कर हत्या कर दी थी लेकिन ग्रामीणों ने उसके विरुद्ध किसी तरह का मामला दर्ज नहीं होने दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। बता दें कि पिछले एक सप्ताह में बाढ़ अनुमंडल में हत्या का यह दूसरा मामला है। फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़ें     -     चुनाव परिणाम से पहले तेजस्वी ने उम्मीदवारों से की फोन पर बात, पार्टी नेताओं को भी दिया बड़ा टास्क...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp