Barh :- खबर पटना के बाढ़ से है, जहां पुलिस हिरासत में जज के सामने पेशी करने के लिए जा रहा एक कैदी हथकड़ी सरकाकर पुलिस के चंगुल से भाग निकला और वह गंगा नदी में कूद गया। कैदी को गंगा में कूदते देख चौकीदार भी नदी में कूद गया पर चौकीदार खुद डूबने लगा जिसकी वजह से वह वापस आ गया, उसके बाद सिपाही नदी में कूदा और भाग रहे कैदी को गंगा के दूसरे किनारे तक पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया. कैदी के दोबारा पकड़े जाने के बाद सिपाही और चौकीदार ने राहत की सांस ली अन्यथा उस पर कार्रवाई होना तय था.
मिली जानकारी के अनुसार पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल के मरांची थाना पुलिस ने बीती रात शराब के नशे में पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करने के मामले में अजय कुमार नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया था और आज शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए कोर्ट में पेश किया जाना था, लेकिन कोर्ट बंद होने के कारण सिपाही सुनील कुमार और चौकीदार रोबिन कुमार कैदी अजय कुमार को जज के घर पैदल ही ले जाने लगे। कैदी को गंगा किनारे वाले सड़क बांध रोड से ले जाया जा रहा था तभी अलखनाथ घाट के पास कैदी गंगा में कूद गया.
हैरत की बात है कि कैदी को जज के पास ले जाने के लिए थाने की ओर से किसी तरह की गाड़ी मुहैया नहीं कराई गई थी। यदि पुलिस की गाड़ी में कैदी को ले जाया गया होता तो इस तरह की घटना सामने नहीं आती और न ही पुलिस का मजाक बनता। यह गनीमत रही कि सिपाही सुनील कुमार के बहादुरी और मेहनत के कारण कैदी दुबारा पकड़ा गया। बता दें कि कैदी को पकड़ने की इस पूरी कार्रवाई में पूरे 20 मिनट का समय लगा।बाद में जब कैदी से जब पूछा गया कि वह गंगा नदी में क्यों कूदा तो उसने बताया कि वह जीना नहीं चाहता था, उसकी पत्नी घर में अकेले है और बीमार है। बाद में उसे जज के सामने पेश किया गया जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट