नई दिल्ली: लैंड फॉर जॉब मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार समेत सभी 103 आरोपियों को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक बार फिर बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने आरोप तय करने संबंधी फैसला को आगामी 15 दिसम्बर तक के लिए टाल दिया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 15 दिसम्बर को होगी तब तक के लिए यह लालू परिवार के लिए एक बड़ी राहत मानी जा रही है।
विशेष CBI कोर्ट के जज विशाल गोगने ने सभी आरोपियों के पूरे दस्तावेज तैयार नहीं होने की स्थिति में सुनवाई और फैसले को अगले 5 दिनों के लिए टाल दिया है। उन्होंने कहा कि मामले में कुल 103 आरोपी हैं और अब तक CBI की तरफ से सभी आरोपियों के संबंध में पूरा दस्तावेज नहीं जमा कर सका है जिसकी वजह से आरोप तय करने संबंधी फैसला 15 दिसम्बर को सुनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें - गोली का जवाब सिर्फ गोली से, अहले सुबह मुठभेड़ में पटना पुलिस ने एक अपराधी को मारी गोली...
बता दें कि बीते चार दिसम्बर को अदालत ने CBI को सभी आरोपियों की वर्तमान स्थिति पर एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था। इसके बाद 8 दिसम्बर की सुनवाई में CBI ने आरोप की पुष्टि हेतु दस्तावेज तैयार करने के लिए कोर्ट से समय की मांग की थी। इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके बेटे पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कुल 103 लोगों को आरोपी बनाया गया है जिसमें अब तक 4 की मौत हो चुकी है।
बता दें कि 2004 से 2009 के बीच लालू यादव के रेलमंत्री रहते हुए रेलवे के ग्रुप डी में नौकरी देने के एवज में जमीन लेने का आरोप है। इस काम में उनके साथ ही उनकी पत्नी, बेटे, बेटी समेत कुल 103 लोगों को आरोपी बनाया गया है जिसकी सुनवाई राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष CBI अदालत में जज विशाल गोगने कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में स्कॉलर और अभ्यर्थी के साथ सेटर गिरफ्तार, मोटी रकम में हुई थी...