Daesh NewsDarshAd

नए साल में मोकामा-बाढ़-बख्तियारपुर फोर लेन की मिलने वाली है सौगात,जानें स्टेटस..

News Image

Barh - मोकामा-बाढ़-बख्तियारपुर के बीच बन रहे फोरलेन सड़क का कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। जनवरी से मार्च के बीच में इस पथ पर गाडियां फर्राटा भरेगी। इस फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य पूरा हो जाने से नए साल में सरकार की तरफ से एक नयी सौगात मिलने की उम्मीद है।
इस मार्ग के शुरू होने के बाद मोकामा से बाढ़-बख्तियारपुर-पटना की दूरी तय करने में काफी कम समय लगेगा। साथ ही इस सड़क के माध्यम से पटना से लोग बख्तियारपुर बाढ़ मोकामा लखीसराय होते हुए कोलकाता तक की दूरी तय कर सकते हैं। फिलहाल बख्तियापुर के करनौती के पास रेलवे के ओवरब्रिज का काम बाकी रह गया है, जिसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
फिलहाल पटना से बख्तियारपुर तक फोरलेन पर आवागमन शुरू है लेकिन बख्तियारपुर से मोकामा तक फोरलेन रोड लगभग तैयार हो चुका है, जो जल्दी ही पटना और इसके कोरिडोर में बख्तियारपुर के पास आरओबी को बनाना बाकी रह गया है, जिसका काम तेजी से चल रहा है। इसके बनते ही यह ग्रीन फील्ड रोड सीधा पटना से नॉर्थ बिहार को जोड़ देगा। इसका मतलब यह हुआ कि लखीसराय हो, मुंगेर हो या पूर्णिया, कुछ ही घंटों में यात्री अपने गंतव्य स्थान तक यात्रा तय कर सकते हैं। मार्च महीने में दोनो तरफ से आवागमन की शुरुआत करने की बात कही जा रही है। बिहारवासियों को नए साल में एक और फोरलेन का उपहार सरकार की तरफ से मिलने वाली है।

बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image