पटना: पटना में पड़ रही भीषण ठंड के बीच जिला प्रशासन ने स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। सुबह-शाम के तापमान में लगातार गिरावट के कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका प्रकट की गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला दण्डाधिकारी ने स्कूल समय में बदलाव करते हुए 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2025 तक विशेष निर्देश जारी किए हैं।
पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम ने आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक पटना जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुबह 9:00 बजे से पहले और शाम 4:30 बजे के बाद शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे ठंड के प्रभाव को देखते हुए समय सारणी को पुनर्निधारित करें, ताकि बच्चे सुरक्षित माहौल में पढ़ाई कर सकें। हालांकि बोर्ड और प्री-बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित विशेष कक्षाओं व परीक्षाओं को इन प्रतिबंधों से मुक्त रखा गया है।
यह भी पढ़े: घने कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार ठप, कई ट्रेनें घंटों लेट
आदेश 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक लागू रहेगा। यह आदेश जिला प्रशासन द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा के उद्देश्य से जारी किया गया है। घटती तापमान, सुबह कोहरा और तेज हवा के कारण बच्चों में बीमारियां बढ़ने की संभावना को देखते हुए यह निर्देश बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इधर दृश्यता की बात करें तो पटना में मॉर्निंग विजिबिलिटी सामान्य रिपोर्ट की गई है। एयर इंडिया की दिल्ली से पटना आने-जाने वाली फ्लाइट को दिल्ली में खराब मौसम की वजह से आज रद्द कर दिया गया है। इसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कुल मिलाकर, जिले में ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन की यह कार्रवाई राहत देने वाली साबित हो सकती है।
यह भी पढ़े : शेखपुरा में रिश्तेदारी शर्मसार ! महिला से दुष्कर्म, केस दर्ज
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट।