अररिया/बगहा: नेपाल में सोशल मीडिया पर से बैन हटाये जाने के विरोध में युवाओं का विरोध जोरों पर है। नेपाल में विरोध प्रदर्शन का असर अब बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में भी पड़ने लगा है। हालांकि नेपाल में बवाल को लेकर गृह मंत्रालय ने पहले ही सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया था जिसके बाद से भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने चाक चौबंद व्यवस्था कर ली थी। इस बीच मंगलवार को अररिया के जोगबनी बॉर्डर पर नेपाल की तरफ आंदोलनकारियों ने जम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने टायर भी जलाया और बॉर्डर पर बैरियर तक पहुँच गये। भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की भी कोशिश की जिन्हें एसएसबी के जवानों ने पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।
बता दें कि जोगबनी स्थित भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवान चार लेयर की सुरक्षा व्यवस्था बनाये हुए हैं। वही नेपाल के रानी में राजस्व वसूली के लिए भंसार काटे जा रहे गुमटी को भी उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया। नेपाल में उग्र लोगो द्वारा आंदोलन को देखते हुए जोगबनी बॉर्डर को सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर दिया गया है। दोनों बेरियर गिरा दी गई है और लोगों के आवागमन पर भी रोक लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें - तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे तेज प्रताप, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पीड़ितों के बीच किया...
दूसरी तरफ बगहा में स्थित भारत नेपाल सीमा पर भी बवाल का असर दिख रहा है। नेपाल के नवलपरासी जिले के रानीनगर में भी सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया। नेपाल में प्रदर्शन को देखते हुए भारत में भी सुरक्षा एजेंसी चौकस है साथ ही संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। जानकारों का कहना है कि यदि जल्द ही विवाद का समाधान नहीं हुआ, तो तराई क्षेत्र में भी हालात बिगड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें - शिक्षक अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस ने किया लाठी चार्ज, वाटर कैनन प्रहार, शिक्षा मंत्री ने कहा...