Daesh NewsDarshAd

पश्चिम चंपारण के रामनगर में नकली पेट्रोल बनाने की मिनी फैक्ट्री का उद्वेदन..

News Image

Bettiah :-खबर पश्चिम चम्पारण के रामनगर थाना क्षेत्र से  है जहाँ  पेट्रोल बनाने वाले मिनी फैक्ट्री का पुलिस ने उद्वेदन किया है साथ ही कई सामानों के साथ कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है । 

मिली जानकारी के अनुसार भावल पंचायत के पलिया फुलवरिया गांव से पेट्रोल डीजल के अवैध मिलावटी कारोबार करने वाले कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामनगर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष के द्वारा पलिया फुलवरिया गांव में छापेमारी की गई जिसमे मौके से टैंकर ऑनलोड कर रहे थे.टैकर के साथ ही चौबीस ड्राम में रखें लगभग पॉच हजार लीटर थीनर जब्त किया गया । मौके से कारोबारी राजकिशोर साह टैंकर के चालक गया जिला निवासी शिवनंदन प्रसाद और उपचालक महेश के प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही टैंकर गाड़ी और बोलेरो को भी जब्त किया है।

  थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।चालक और उपचालक क़ी पहचान गया जिला निवासी के रूप मे हुई । वही कारोबारी क़ी पहचान पलिया गाँव निवासी राजकिशोर शाह के रूप मे हुई है । थीनर का इस्तेमाल कारोबारी पेट्रोल बनाने के लिए करता था ।

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image