Daesh NewsDarshAd

बारात बनकर आए इनकम टैक्स के अधिकारी, फिर शुरू कर दी जांच पड़ताल..

News Image

Motihari - पूर्वी चंपारण में इनकम टैक्स(IT) और प्रवर्तन निदेशालय(ED) डिपार्टमेंट की छापेमारी चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि छापेमारी करने पहुंची 40 गाड़ियों का काफिला शादी का स्टिकर लगाकर बारात की तरह रक्सौल के आमोदेई में स्थित रिपुराज राइस मिल पहुंची जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया.

 मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने अपना परिचय देकर मिल के अंदर बने कार्यालय में पहुंचे और कागजों को खंगालना शुरू किया. उसके बाद मिल के अंदर अफरा-तफरी मच गई. बतादें कि रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड बहुत कम समय में एक बड़े कंपनी के रूप में उभरी है. इसके चावल की सप्लाई विदेशों में होती है. कई ब्रांड नेम से यहां हाफ ब्वायल और फुल ब्वायल समेत कई तरह के चावल तैयार होता है. बताया जाता है कि रिपुराज कम्पनी के मालिक रामेश्वर गुप्ता का बहुत पहले गुप्ता डीजल्स नाम का एक दुकान था. कालांतर में हजारीमल हाईस्कूल के बगल में रिलायंस टेलीकॉम की एजेंसी भी चलायी. जांच एजेंसी को कई तरह के इनपुट्स मिले थे जिसके आधार पर यह कार्रवाई हुई है हालांकि जांच एजेंसी अभी तक इसके बारे में डीटेल्स जानकारी शेयर नहीं की है.

मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट


Darsh-ad

Scan and join

Description of image