Daesh NewsDarshAd

मोतिहारी में रिपुराज कंपनी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी..

News Image

Motihari - बिहार के प्रसिद्ध रिपुराज ब्रांड चावल के निर्माता कंपनी के फैक्ट्री पर आज तीसरे दिन भी इनकम टैक्स की छापामारी जारी है  । फैक्ट्री के अंदर के सभी सीसीटीवी कैमरे को इनकम टैक्स की टीम ने बंद करवा दिया है। आज से कोई भी लोड  ट्रक फैक्ट्री के अंदर से बाहर नही आ रहा है। फैक्ट्री के अंदर कार्यरत सभी कर्मियों का आधार कार्ड और मोबाईल इनकम टैक्स की टीम ने जप्त कर लिया है।

 देर रात करीब डेढ़ बजे रिपुराज के चार्टर्ड अकाउंटेंट आनंद के कार्यालय से इनकम टैक्स की टीम जाँच कर लौट गई है।बताया जाता है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट का हार्डडिस्क छापामारी टीम अपने साथ लेती गई है।अब तक के जाँच में करीब 100 करोड़ के टैक्स चोरी का मामला सामने आने की चर्चा है।

 बताते चले की 2 दिन पहले करीब 40 गाड़ियों से इनकम टैक्स की टीम बाराती बनकर छापेमारी करने आई थी तब से लगातार यह कार्रवाई जारी है.

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image