Begusarai :- मक्का अनुसंधान केंद्र को बेगूसराय से कर्नाटक लिए जाने की चर्चा के बाद संसद से लेकर सड़क तक आंदोलन हो रहा है, बिहार की विपक्षी पार्टियों के नेता लगातार केंद्र के बीजेपी सरकार पर हमलावर है.
इस मुद्दे पर पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आज बेगूसराय में पदयात्रा निकाली जिसमें सैकड़ो लोग शामिल हुए.
इस संबंध में पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि हम बेगूसराय पावर हाउस चौक से हड़ताली चौक तक मक्का अनुसंधान केंद्र को बेगूसराय से स्थानांतरित करने के विरोध में विशाल पदयात्रा में शामिल हुए। हमने साफ कहा कि बीजेपी बिहार की जनता से कौन सी दुश्मनी निकाल रही है? डबल इंजन सरकार भी विकास का वाहक नहीं बन सकी और अब जो भी संसाधन हैं, उन्हें भी छीनने की साजिश हो रही है। लेकिन बिहार के हक की इस लड़ाई में हम पीछे नहीं हटेंगे—जरूरत पड़ी तो बड़ा आंदोलन भी करेंगे!
बताते चले हैं कि इस मामले की चर्चा होने के बाद केंद्र के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और बिहार से जुड़े हुए कई केंद्रीय मंत्रियों ने स्पष्ट किया है कि अब यह मुद्दा खत्म हो गया है मक्का अनुसंधान केंद्र बेगूसराय में ही रहेगा और कहीं बाहर नहीं जाएगा इसके बावजूद विपक्षी दलों के नेताओं का विरोध प्रदर्शन लगातार चल रहा है.