भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में दोनों टीम के फैंस को नाराजगी हासिल हुई. दरअसल, गाबा में खेले जा रहे मुकाबले में बारिश खलल बनी और मैच रद्द हो गया. यानि कि तीसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. भारी बारिश की वजह से इस टेस्ट मैच के पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हुआ. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा 19 और नाथन मैकस्वीनी 04 रनों पर नाबाद हैं.
बता दें कि, इस टेस्ट को भारतीय समय के अनुसार सुबह 5:50 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश की वजह से अब टाइमिंग में बदलाव किया गया. इधर, पहले दिन सुबह के सत्र में बारिश से दो बार रूकावट देखने के लिए मिला. पहले करीब 30 मिनट के लिए खेल रुका. तो वहीं जब दोबारा बारिश आई तो फिर लंबे इंतजार के बाद दिन का खेल जल्द रद्द करना पड़ा. इस दौरान फैंस काफी निराश दिखे.
इधर, दूसरी बार बारिश आने के बाद मैच शुरू नहीं हो सका और फिर लंबे इंतजार के बाद अंपायर्स ने दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी. गौर करने वाली बात यह है कि, दूसरे दिन के समय में बदलाव किया गया है. इस टेस्ट मैच के सभी दिन नियमित रूप से भारतीय समय के अनुसार सुबह 5:50 बजे मैच शुरू होना था, लेकिन अब बाकी दिन सुबह 5:15 बजे मैच शुरू होगा. इससे एक दिन में करीब 98 ओवर का खेल कराया जाएगा और आज के दिन की भरपाई की जा सकेगी.