Daesh NewsDarshAd

भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा मैच मेलबर्न में, कैसा रहा है इतिहास ?

News Image

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच ड्रॉ रहा. जिसके बाद यह सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर आ गई है. याद दिला दें कि, 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. जिसमें से तीन मैच खत्म हो चुके हैं और अब यह रोमांचक मोड़ पर आ गई है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. ऐसे में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत का टेस्ट रिकॉर्ड देखना अहम हो जाता है. बता दें कि, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं.

सचिन ने 1991 से 2011 तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियां खेली हैं. इन 10 पारियों में उन्होंने 44.90 की औसत से 449 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. इसके बाद अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली का नंबर आता है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इन 14 टेस्ट मैचों में से दो टेस्ट मैच ड्रा रहे, चार टेस्ट मैच भारत ने जीते और 8 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. 

वहीं, यदि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पिछले तीन टेस्ट मैचों के नतीजों की बात किया जाए तो भारत ऑस्ट्रेलिया से आगे नजर आता है. 2014 का मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ रहा था. 2018 का मेलबर्न टेस्ट भारत 137 रनों से जीतने में सफल रहा था, जबकि 2020 का मेलबर्न टेस्ट भी भारत ने 8 विकेट से जीता था. अगर भारत 2024 का मेलबर्न टेस्ट जीत जाता है तो यह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत की हैट्रिक टेस्ट जीत होगी. जो भारत आज तक कभी नहीं कर पाया है. बता दें कि, टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image