Join Us On WhatsApp

इंडिया गठबंधन की बैठक : 9 जुलाई बिहार बंद का समर्थन, चुनाव आयोग मोदी सरकार के इशारे पर काम कर...

India Gathbandhan ki baithak: 9 July Bihar Bandh ka samartha

Katihar : कटिहार से खबर है, जहां 9 जुलाई को प्रस्तावित बिहार बंद को लेकर इंडिया गठबंधन की बैठक राजद जिला अध्यक्ष इशरत प्रवीण के आवास पर हुई। बैठक में राजद, कांग्रेस, सीपीएम और वीआईपी समेत अन्य दलों के नेता मौजूद रहे। राजद अध्यक्ष इशरत प्रवीण ने कहा कि, केंद्र की मजदूर विरोधी नीतियों और मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया के जरिए मतदाताओं को सूची से बाहर करने की साजिश के खिलाफ यह बंद जरूरी है।


कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने आरोप लगाया कि, प्रवासी मजदूरों और गरीबों के नाम जानबूझकर हटाए जा रहे हैं। चुनाव आयोग मोदी सरकार के इशारे पर काम कर रहा है। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. राम प्रकाश महतो ने कहा कि, इतने कम समय में पुनरीक्षण संभव नहीं है, यह लोकतंत्र के खिलाफ साजिश है। वहीं बैठक में किशोर मंडल, राजेश यादव, प्रकाश निषाद, जलाली वारिस, मो. जाहिद, जय प्रकाश सिंह, भोला पासवान सहित कई नेता मौजूद रहे।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp