Daesh NewsDarshAd

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड की भिड़ंत, फैंस हुए एक्साइटेड

News Image

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब आखिरी पड़ाव पर आ गया है. फाइनल के लिए पहली टीम भारत तय हो चुकी थी. तो वहीं अब दूसरा फाइनलिस्ट भी सामने आ गया है. दरअसल, दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हरा कर बाहर का रास्ता दिखा दिया और खुद की जगह फाइनल में पक्की कर ली. यानी कि, फाइनल में अब भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला होगा. जिसके लेकर दोनों टीमों को सपोर्ट करने वाले फैंस काफी उत्साहित हैं.

इधर, आईसीसी टूर्नामेंट में पिछले फाइनल मुकाबलों की बात करें तो, न्यूजीलैंड की टीम ने दो बार भारत का दिल तोड़ा है. न्यूजीलैंड एक ऐसी टीम है जिसका आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के मामले में रिकॉर्ड खास नहीं है. लेकिन बड़े मौके पर ये टीम हमेशा परेशान करती है. न्यूजीलैंड ने साल 2000 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हराया था. तो वहीं, यह टीम 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी टीम इंडिया को हराने में कामयाब रही थी. इस रिकॉर्ड के सामने आने के बाद कई तरह की संभावनाएं जताई जा रही है. हालांकि, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की किस्मत अलग रहती है.

याद दिला दें कि, रोहित शर्मा ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में जब-जब टीम इंडिया की कप्तानी की है, न्यूजीलैंड की टीम कभी नहीं जीत पाई है. अभी तक रोहित की कप्तानी में तीन बार न्यूजीलैंड और भारत का सामना हुआ है. हर बार बाजी भारतीय टीम ने ही मारी है. सबसे पहले साल 2023 वर्ल्ड कप में भारत-न्यूजीलैंड का सामना हुआ था. वहां टीम इंडिया जीती थी. इसके बाद इसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों टीमें टकराई थीं, तो भी टीम इंडिया ने बाजी मार ली थी. इसके अलावा इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी के लीग स्टेज मैच में भी टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराया था. ऐसे में इस बार का फाइनल मुकाबला भी बेहद दिलचस्प होने वाला है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image