Join Us On WhatsApp

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला कल, यहां देख पायेंगे मैच....

India-New Zealand match for Champions Trophy tomorrow, you c

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला होना है, जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड दिख रहे हैं. इधर, फाइनल मुकाबले से पहले कई तरह की गतिविधियां देखी जा रही है. भारतीय टीम के खिलाड़ी ट्रॉफी के लिए जमकर पसीना बहाते दिख रहे हैं. कल ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मुकाबले खेले जायेंगे. फैंस घर बैठे इस मुकाबले को देख सकेंगे. वे टीवी या मोबाइल फोन पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच लाइव देख सकेंगे.

बता दें कि, टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. उसने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. वहीं न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं, भारतीय टीम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेलेगी. टाइम्स नाउ की एक खबर के मुताबिक भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए पिच चुन ली गई है. भारत और पाकिस्तान मैच के लिए इस्तेमाल की गई पिच को फाइनल के लिए भी चुना गया है.

जानकारी के मुताबिक, इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करना दूसरी पारी के दौरान मुश्किल हो सकता है. मुकाबले की बात करें तो, भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच रविवार दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले को जियो हॉटस्टार मोबाइल ऐप पर लाइव देखा जा सकेगा. इसके साथ ही टीवी पर भी मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा. इसके लिए स्टार स्पोर्ट्स या स्पोर्ट्स 18 चैनल का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. खास बात यह भी होगी कि, फाइनल मैच की कमेंट्री हिन्दी और इंग्लिश समेत कई भाषाओं में सुनी जा सकेगी.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp