Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचाया..

India caused heavy damage to Pakistan in retaliation

Desk : भारत और पाकिस्तान के सैनिक ठिकानों पर जवाबी हमला कर रहा है आज विदेश और रक्षा मंत्रालय के प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी गई.

 इसमें विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि पिछले दो-तीन प्रेस ब्रीफिग में बताया गया कि पाकिस्तान की गतिविधियां तनाव को बढ़ाने का लगातार काम कर रही है वह हमें उकसाने का काम कर रही है और हमने जवाब में रक्षात्मक रवैया अपनाया है. आज सुबह फिर से पाकिस्तान में उकसाने वाला और तनाव बढ़ाने वाला एक्शन लिया है, जिसका जवाब भारत की तरफ से दिया गया है.


 विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान झूठे दावे साफ हो चुके हैं पाकिस्तानी सरकारी एजेंसियां हमले और तबाही का दावा कर रहे हैं.  मिलिट्री फैसिलिटी तबाह करने की जो बात कही है  यह सब झूठ है. यह दावे किए हैं कि पावर इंफ्रास्ट्रक्चर सिस्टम पर बड़े हमले किए हैं यह सब झूठ है पाकिस्तान लगातार नागरिक और नागरिक इमारत को निशाना बना रहा है. भारत में कम्युनल विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रहा है. जम्मू कश्मीर और पंजाब में सिविलियन मारे जा रहे हैं. जम्मू कश्मीर में एक प्रशासनिक अधिकारी की मौत हुई है.


 सेना की कर्नल कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी मोर्चे पर आक्रमक गतिविधियां जारी रखी है लड़ाकू विमान ड्रोन और मिसाइल का इस्तेमाल पाकिस्तान की तरफ से किया जा रहा है. नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी हुई है श्रीनगर से नलिया तक 26 स्थान पर हवाई घुसपैठ का प्रयास हुआ. उधमपुर पठानकोट आदमपुर और भुज में हमें नुकसान भी हुआ है पाकिस्तान में हाई स्पीड मिसाइल छोड़कर पंजाब के एयरबेस को दागने  की कोशिश की और चिकित्सा परिसर को निशाना बनाया है. पाकिस्तान के इन हरकतों के बाद तुरंत जवाबी कार्रवाई भारत की तरफ से किया गया है और रफीकी, मुरीद, चकलाला,रहमयार  खान के सैन्य ठिकानों पर सटीक हथियारों और लड़ाकू जेट से हमला किया गया.सियालकोट का एयरवेज भी टारगेट किया गया है कम से कम कॉलेटरल डैमेज की क्षति हमने निश्चित की.पाकिस्तान ने नागरिक विमान की आड़  लेकर अंतरराष्ट्रीय  एयर रूट का गलत इस्तेमाल किया.

 पाकिस्तान ने आदमपुर सूरतपुर एस-400 नगरोटा के गोला बारुद सेंटर,ब्रह्मोस फैसिलिटी को तबाह करने का जो दावा किया है हम उसे खारिज करते हैं. कुपवाड़ा बारामूला पुंछ राजौरी और अखनूर सेक्टर में दो एवं मोटर से भीषण गोलाबारी जारी है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp