Banka News : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होटल आर आर ग्रांड में हुई । बैठक में पार्टी संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य के कैबिनेट मंत्री संतोष सुमन और देशभर से आए पदाधिकारी शामिल हुए । बैठक का मकसद बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाना और संगठन विस्तार को गति देना रहा । कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने के निर्देश दिए गए ।
बैठक में तय हुआ कि, पार्टी को आगामी चुनाव में सशक्त विकल्प के रूप में खड़ा किया जाएगा । साथ ही, पूरे देश में संगठन का विस्तार किया जाएगा । प्रेस वार्ता में जीतन राम मांझी ने कहा कि, अनुसूचित जातियों और महादलितों को अब भी उनकी जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी नहीं मिल रही है । उन्होंने समाज के लोगों से अपील किया कि, वे बड़ी संख्या में अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं । इससे लोकतंत्र में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी।
आतंकवाद पर मांझी ने कहा कि, हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया । इसकी सराहना पूरी दुनिया में हो रही है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए मांझी ने कहा कि, उनके नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर और मजबूत राष्ट्र बन रहा है । भारत ने हाल ही में जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का स्थान हासिल किया है । वर्ष 2030 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है।
बैठक में सामाजिक न्याय, संगठन की मजबूती और गरीब, पिछड़े, दलितों की भागीदारी पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कई नेता मौजूद रहे। उन्होंने पार्टी की नीति और योजनाएं साझा कीं। सभी कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर सक्रिय रहने की अपील की गई।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट