Join Us On WhatsApp

तीसरे टी20 मैच में भारत को इंग्लैंड से मिली मात, हार की वजह आई सामने...

India lost to England in the third T20 match, the reason for

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. दो मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की तो वहीं तीसरे मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा. जिससे भारतीय क्रिकेट फैंस मायूस हो गए हैं. बता दें कि, इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के मैदान पर 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने वापसी कर ली है. हालांकि, फैंस के लिए सीरीज में रोमांच बरकरार है, लेकिन सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम को इस मुकाबले में हार का सामना क्यों करना पड़ा ? इसकी कई वजहें सामने आ गई है....

पहली वजह यह बताई गई कि, ओपनर संजू सैमसन इस सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. वे 140 प्लस की गेंद पर फंस रहे हैं और तीनों बार जोफ्रा आर्चर का शिकार बने हैं. संजू का जल्दी आउट होना टीम पर दबाव लेकर आ गया था. इस तरह वे हार का प्रमुख कारण थे. दूसरा कारण बताया गया कि, ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने बैटिंग और बॉलिंग से बंटाधार करा दिया. वॉशिंगटन ने एक ओवर फेंका, जिसमें 15 रन खर्च किए. वहीं, जब वे बल्लेबाजी के लिए आए तो 15 गेंदों में सिर्फ 6 रन बना सके. वे नंबर 6 पर उतरे थे.
तीसरा कारण बताया गया कि, कप्तान सूर्यकुमार यादव फिर से नंबर तीन पर उतरे, लेकिन 7 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए. तिलक वर्मा 14 गेंदों में 18 रन बनाकर चलते बने. इससे टीम पर दबाव आ गया और फिर टीम संभल ही नहीं पाई. चौथा कारण टीम मैनेजमेंट ने ध्रुव जुरेल को एक प्योर बैटर और फिनिशर के तौर पर खिलाया, लेकिन बल्लेबाजी के लिए 8वें नंबर पर भेजा, जब हार्दिक पांड्या आउट हुए. ऐसे में उन पर दबाव था, क्योंकि गेंद बहुत कम बची थीं. ये फैसला मैनेजमेंट का टीम के खिलाफ रहा. आखिरी और 5वां कारण बताया गया कि, इंग्लैंड के पेसर्स ने जहां कमाल की गेंदबाजी की, उसी पिच पर चोट के बाद वापसी करते हुए मोहम्मद शमी फीके नजर आए. उनको एक भी सफलता नहीं मिली. यही कारण रहा कि टीम पर दबाव आया और ये हार का कारण भी रहा. उन्होंने 3 ओवर में 25 रन दिए.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp