चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की दमदार शुरूआत हो गई है. तमाम मुकाबलों को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ता ही जा रहा है. पहले मुकाबले में मेजबान टीम पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं आज भारतीय टीम की भिड़ंत बांग्लादेश से होने वाली है. जैसा कि पहले से तय था कि, भारतीय खिलाड़ी अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान में नहीं बल्कि दुबई में खेलेंगे.इसी क्रम में भारत आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान का आगाज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ कर रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ साल में आईसीसी प्रतियोगिताओं में उम्दा प्रदर्शन किया है. साल-2023 में अपनी मेजबानी में आयोजित 50 ओवर वर्ल्ड कप में वह फाइनल तक अपराजेय रहा, लेकिन खिताबी मुकाबले में बाजी हाथ से फिसली और उसे उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा.
इसके अलावा पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनकर उसने इस निराशा को पीछे छोड़ा. उस खिताब के बाद भारत के प्रदर्शन में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहा है. एक बार फिर 'मिनी वर्ल्ड कप' के रूप में टीम इंडिया के सामने एक बड़ी चुनौती है जिसे जीतकर वह अपनी प्रतिष्ठा में और इजाफा करने में कसर नहीं छोड़ना चाहेगा. तो वहीं हिटमैन के रूप में मशहूर रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम एक और ट्रॉफी जीतने के अभियान की शुरुआत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी.