Sports Desk :-'एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में आज खिताबी मुकाबला होने वाला है. खिताबी मुकाबले के लिए मेजबान भारत और चीन की टीम मैदान पर उतरेंगे. दोनों टीमों का प्रदर्शन बेहतर रहा है हालांकि भारतीय टीम ने अभी तक सभी मैच जीत कर सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है.
बताते चलें कि कल मंगलवार को सेमीफाइनल में भारत की टीम ने जापान को 2-0 से हरा दिया वहीं चीन की टीम मलेशिया को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. फाइनल मुकाबले के साथ ही बिहार के राजगीर में आयोजित विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का समापन हो जाएगा, उम्मीद है कि भारतीय टीम इस खिताब को जीतने में कामयाब होगी क्योंकि अभी तक भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है.
गौरतलब है कि बिहार के राजगीर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉकी मैच खेला जा रहा है यह आयोजन नवनिर्मित स्टेडियम में किया जा रहा है.इस मैच का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था और इस आयोजन को लेकर सरकार की तरफ से बेहतर तैयारी की गई है. खिलाड़ियों को राजगीर और गया के अच्छे होटल में ठहराया गया है वही उनके लिए भ्रमण और अन्य सुविधाओं का भी ख्याल रखा गया है. भारतीय टीम के साथ ही विदेश से आने वाली टीम ने यहां की व्यवस्था की तारीफ की है.
बताते चलें कि इस आयोजन में भारत के साथ ही चीन मलेशिया जापान समेत अन्य देशों की टीम शामिल हो रही है.