मुंबई: महिला वनडे विश्व कप फाइनल मैच का आगाज नवी मुंबई के स्टेडियम में हो चुका है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने के लिए मंधना और शेफाली मैदान पर पहुंच चुकी हैं और मैच शुरू हो गया है। टॉस ढाई बजे निर्धारित था लेकिन गीली आउटफील्ड के कारण दो घंटे की देरी से हुआ। दोनों ही टीमों ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है बल्कि सेमीफाइनल वाली टीम ही फाइनल खेलने उतरी है। भारतीय टीम विश्वकप में तीसरी बार फाइनल खेलने के लिए सात बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया को हराया है जबकि पहली बार फाइनल मैच में जगह बनाने वाली अफ्रीका की टीम ने इंग्लॅण्ड को हराया है। बारिश की वजह से दो घंटे की देर से मैच शुरू हुई है। अब देखने वाली बात है कि विश्वकप पर कब्ज़ा कौन टीम करती है।