भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पांचवां व अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अंतिम टेस्ट में बाहर बैठने का फैसला लिया है। जसप्रीत बुमराह सिडनी में भारतीय टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। शुभमन गिल और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा ऋषभ पंत की जगह से खतरा टल गया है।