पटना: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध टिप्पणी के विरोध में भाजपा ने गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया है। बिहार बंद में भाजपा के अन्य सहयोगी दल भी साथ दे रहे हैं जिसका असर अब राज्य भर में दिखने लगा है। राज्य के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, भोजपुर, जहानाबाद समेत विभिन्न जिलों में एनडीए कार्यकर्ता गुरुवार की अहले सुबह ही सड़कों पर उतरे और सड़क जाम कर दिया। बिहार बंद कर रहे कार्यकर्ताओं में महिलाओं की संख्या भी काफी देखी जा रही है और हर तरफ ' मां का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान' जैसे नारे भी लगाए जा रहे हैं। बिहार बंद कर रहे कार्यकर्ता वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपमानजनक शब्द के प्रयोग के विरुद्ध राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से माफी की मांग कर रहे हैं।
जहानाबाद में NDA,नेता एवं कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए है। शहर के अरवल मोड़ के समीप पुराने एनएच-83 एवं एनएच-110 को जाम कर दिया है। काफ़ी संख्या में महिला और पुरुष एनडीए कार्यकर्ता हाथों में झंडा लेकर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं, कार्यकर्ताओं ने इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर सड़क को पूरे तरीके से बाधित कर दिया है जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है, कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी और राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी को अभद्र गाली दी गई है, काफी निंदनीय है। इन लोगों के द्वारा देश की हर महिला को गाली दिया गया है लेकिन अब तक ना राहुल गांधी और ना ही तेजस्वी यादव के द्वारा माफी मांगी गई है।
आरा शहर के विभिन्न मोड़ के पास बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी माफी मांगो और राहुल-तेजस्वी मुर्दाबाद के नारे लगाए। नेताओं का कहना था कि प्रधानमंत्री की मां को गाली देने की घटना पर राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। बीजेपी नेताओं ने चेतावनी दी कि जब तक राहुल गांधी सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा
बेतिया की सड़कों पर भी बंद का असर दिख रहा है। सुबह से ही एनडीए घटक दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर दुकानों और यातायात को बंद कराने में जुटे रहे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, जदयू के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सीमा माधव कड़िया ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री की मां को गाली देना कहीं से शोभनीय नहीं है यह घोर निंदनीय है और हम लोग इसका घोर निंदा करते हुए आज बिहार बंद का आह्वान किए हैं और लोगों से आग्रह करते हुए दुकान बंद रखने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक राहुल गांधी देश से क्षमा नहीं मांगते हैं तब तक हम लोग का आंदोलन जारी रहेगा।
मोतिहारी में एनडीए गठबंधन के नेता और महिला शक्ति ने बंदी के समर्थन में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। महिला शक्ति ने कहा कि इस बार बिहार के चुनाव में वोट की चोट से विपक्षियों को सबक सिखाया जाएगा और प्रधानमंत्री जी की मां के अपमान का बदला लिया जाएगा। वही शहर की सभी दुकानों को स्वतः बंद करके दुकानदारों ने एनडीए के बंदी को मजबूती दी साथ ही महिला शक्ति ने बड़ी संख्या में सड़क पर उतरकर विरोधी खेमे में खलबली मचा दी है।
महागठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ अपशब्द कहे जाने के विरोध में एनडीए गठबंधन दल ने आज सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक बिहार बंद का ऐलान किया गया है बंद का असर राजधानी पटना सहित दानापुर में भी देखने को मिल रहा है। दानापुर के सगुना मोड़ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर आगजनी की और यातायात बाधित किया। प्रदर्शन के कारण आम लोगों को यातायात जाम की समस्या झेलनी पड़ी। महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यालय महामंत्री माला सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री की स्वर्गीय मां के बारे में असंबद्ध बातें कही गईं, जो बेहद निंदनीय है। इसके विरोध में हम सुबह से ही सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं।
वहीं, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष शीला पंडित ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि “राहुल और तेजस्वी मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देखना छोड़ दें। प्रधानमंत्री की मां का अपमान पूरे देश का अपमान है और इसी वजह से बिहार बंद बुलाया गया है।