Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भारत ने जीत लिया 5वां खिताब, जूनियर एशिया कप में बनाई हैट्रिक...

India won 5th title, scored a hat-trick in Junior Asia Cup..

भारत की हॉकी टीम ने कमाल कर दिखाया है. टीम ने मस्कट में फाइनल में पाकिस्तान को 5-3 से हराकर पुरुष जूनियर एशिया कप में खिताब की हैट्रिक बनाई. इसके साथ भारत ने पांचवां खिताब जीत लिया है. भारत के लिए अरिजीत सिंह हुंदल ने दमदार प्रदर्शन किया, उन्होंने मैच में चार गोल दागे, जबकि दिलराज सिंह ने एक गोल किया. पाकिस्तान की ओर से सुफयान खान ने दो और हन्नान शाहिद ने एक गोल किया. 

बता दें कि, यह महाद्वीपीय टूर्नामेंट में भारत का पांचवां खिताब है. इससे पहले भारत ने 2004, 2008, 2015 और 2023 में यह खिताब जीता था. जानकारी के मुताबिक, हुंडल ने चौथे, 18वें और 54वें मिनट में तीन पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और 47 वें मिनट में मैदानी गोल दागा. भारत के लिए एक अन्य गोल दिलराज सिंह (19वें मिनट) ने किया. पाकिस्तान के लिए सूफियान खान (30वें और 39वें मिनट) ने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला जबकि हन्नान शाहिद ने तीसरे मिनट में मैदानी गोल किया. 

इससे पहले जापान ने मलेशिया को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया. कोविड- 19 महामारी के कारण यह टूर्नामेंट 2021 में आयोजित नहीं किया गया। पाकिस्तान ने मुकाबले की अच्छी शुरुआत की और तीसरे मिनट में ही शाहिद के मैदानी गोल से बढ़त बना ली. भारत ने कुछ सेकेंड बाद ही अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया जिससे हुंडल ने शक्तिशाली ड्रैग फ्लिक पर पाकिस्तान के गोलकीपर के दाईं ओर से गोल में पहुंचाकर टीम को बराबरी दिला दी. दूसरे क्वार्टर में भारत ने अपने खेल में सुधार किया और 18वें मिनट में अपना दूसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया जिससे हुंडल ने गोल में बदला. एक मिनट बाद दिलराज के एक बेहतरीन मैदानी गोल करके भारत की बढ़त को 3-1 कर दिया.

इसके अलावे पाकिस्तान ने 30वें मिनट में सूफियान के पेनल्टी कॉर्नर पर दागे गोल से स्कोर 2-3 किया. सूफियान ने 39वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर पाकिस्तान को बराबरी दिला दी. भारत ने अंतिम क्वार्टर में 47वें मिनट में अपना तीसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन हुंडल के शॉट को पाकिस्तान के गोलकीपर मुहम्मद जंजुआ ने बचा लिया. वहीं, हुंडल ने हालांकि कुछ सेकंड बाद ही मैदानी गोल दागकर भारत को फिर से बढ़त दिला दी. भारत ने अंतिम 10 मिनट में पाकिस्तान पर कड़ा दबाव बनाया और कुछ और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए और हुंडल ने एक बार फिर बेहतरीन वैरिएशन से गोल करके टीम की 5-3 से जीत सुनिश्चित की.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp