Join Us On WhatsApp

साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों के श्रृंखला पर भारत ने जमाया कब्ज़ा, अंतिम मैच में तो धो ही डाला...

साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों के श्रृंखला पर भारत ने जमाया कब्ज़ा, अंतिम मैच में तो धो ही डाला...

India won the three-match series against South Africa
साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों के श्रृंखला पर भारत ने जमाया कब्ज़ा, अंतिम मैच में तो धो ही डाला...- फोटो : BCCI

विशाखापत्तनम: विशाखापत्तनम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे क्रिकेट मैच के अंतिम मुकाबले में भारत की टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। मैच में बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और अर्धशतक लगाया। इतना ही नहीं सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी शतक जड़ा। करीब 20 मैचों में टॉस हारने के बाद केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुना जिसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने 271 रनों का लक्ष्य दिया।

साउथ अफ्रीका के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने मात्र एक विकेट खो कर मात्र 39.5 ओवर में मैच जीत लिया और सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 47.5 ओवर में 270 रन बनाया और भारत को 271 रन का लक्ष्य दिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने 89 गेंदों पर 106 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने आठ चौके और छः छक्के भी लगाये। क्विंटन और बावुमा ने दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की जिससे दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में एक विकेट खो कर 104 बनाया। 

यह भी पढ़ें     -      मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिये निर्देश

भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट लिए। भारत की तरफ से खेलते हुए जायसवाल ने नाबाद 116 रनों की पारी खेली, जबकि कोहली ने 45 गेंद पर नाबाद 65 रन जड़े। इससे पहले रोहित शर्मा 73 गेंद पर 75 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा ने इस मैच में अपना 20000 रन भी पूरा किया।

यह भी पढ़ें     -      विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत से गदगद हैं CM नीतीश, नेताओं को बुला कर किया...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp