Desk:- मौनी अमावस्या को लेकर जुटी भारी भीड़ के बीच प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मच गई जिसमें कई लोगों की जान चली गई. काफी मशक्कत के बाद प्रशासन ने स्थिति को सामान्य करने में सफलता पाई है. प्रधानमंत्री मोदी इस मसले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कई बार बातचीत कर चुके हैं, और हर संभव कदम उठाने का निर्देश दे चुके हैं. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने भी अपने सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की है और हालात पर चर्चा करते हुए कई निर्देश दिए हैं.
इस बीच श्रद्धालुओं की भीड़ को कम करने के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. महाकुंभ को लेकर चलाई जा रही सभी स्पेशल ट्रेन को अगले आदेश तक स्थगित रखने का फैसला किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें वर्तमान में अस्थायी रूप से बंद रहेंगी, जबकि नियमित ट्रेनें चलती रहेंगी। इसके साथ ही प्रयागराज स्टेशन और अन्य कई स्टेशनों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
बताते चलें कि बीती देर रात करीब 2:00 बजे संगम घाट के पास भगदड़ मची थी, जिसमें दर्जनों लोग चपेट में आ गए. इसके बाद अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान के कार्यक्रम को रद्द करने की घोषणा कर दी थी, पर बाद में प्रशासन और अखाड़ा परिषद की बैठक के बाद अमृत स्नान को जारी रखने पर सहमति जताई.