Daesh NewsDarshAd

भारतीय हॉकी टीम ने किया कमाल, इंग्लैंड को 2-1 से दी शिकस्त

News Image

एक तरफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर भारतीय हॉकी टीम कमाल कर रही है. मंगलवार को भुवनेश्वर में भारतीय हॉकी टीम ने इंग्लैंड को 2-1 से हरा दिया और इसी के साथ एफआईएच प्रो लीग के घरेलू चरण का सकारात्मक अंत किया. बता दें कि, कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम को जीत मिली. इसके बाद करीब चार महीने के बाद इस लीग के अगले मुकाबले होंगे.

जानकारी के मुताबिक, हरमनप्रीत ने 26वें और 32वें मिनट में गोल किए, जबकि कोनोर विलियमसन ने 30वें मिनट में इंग्लैंड के लिए गोल दागा. पहला क्वॉर्टर मैच का दोनों टीमों के लिए गोलरहित रहा. हालांकि, भारत ने इंग्लैंड के डिफेंस को भेदने की पूरी कोशिश की, जिसमें सफलता नहीं मिली. इधर, दूसरे क्वॉर्टर में हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला, जिसके बाद विलियमसन ने गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया. इस तरह एक बार फिर से मैच रोमांचक हो गया था.

मैच के दौरान दमदार पारी खेलते हुए कप्तान हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर फिर से गोल दागकर भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी. भारत ने मैच के बाकी बचे समय में अपनी बढ़त बनाए रखी और जीत हासिल की. समय समाप्त होने से पहले इंग्लैंड ने तीन मिनट शेष रहते अपने गोलकीपर को बाहर कर दिया और बराबरी का गोल करने के लिए एक अतिरिक्त आउटफील्ड खिलाड़ी को मैदान पर बुलाया. हालांकि, भारत के मजबूत डिफेंस ने गोल होने नहीं दिया. इस तरह इस मुकाबले के साथ भारतीय टीम ने अपने घरेलू चरण के अभियान को पांच जीत और तीन हार के साथ समाप्त किया.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image