Join Us On WhatsApp
BISTRO57

न्यूजीलैंड के साथ आखिरी टेस्ट मैच की तैयारी में अभी से जुटे भारतीय खिलाड़ी, बना लिया प्लान

Indian players are already busy preparing for the last test

दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. अब ऐसे में निगाहें तीसरे टेस्ट मैच पर टिकी हुई है. बता दें कि, शुरुआती दो मुकाबलों में जीत हासिल कर न्यूजीलैंड सीरीज अपने नाम कर चुका है. ऐसे में अब टीम इंडिया क्लीन स्वीप से बचने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेला जाने वाला आखिरी टेस्ट हर हाल में जीतना चाहेगी. आखिरी टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने पिच को लेकर शातिर प्लान बनाया है, लेकिन यह प्लान उल्टा भी पड़ सकता है. 

बता दें कि, भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिशन स्टेडियम में खेला गया था. इस टेस्ट के लिए पिच को स्पिन फ्रेंडली रखा गया था. लेकिन यहां टीम इंडिया से ज्यादा न्यूजीलैंड के स्पिनर्स कारगर साबित हुए. टाइम्स ऑर इंडिया के मुताबिक, मुंबई के वानखेड़े में खेला जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए स्पोर्टिंग पिच तैयार की जा रही है. मतलब ऐसी पिच जहां बल्लेबाजों को पहले दिन मदद मिलने की उम्मीद होगी और दूसरे दिन से इस पिच पर टर्न देखने को मिल सकेगी, जिससे स्पिनर्स को फायदा हो. 

वहीं, सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला गया था, जिसमें पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए सपोर्टिव थी. बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पिच का फायदा उठाते हुए जीत दर्ज की थी. फिर पुणे के स्पिन ट्रैक पर न्यूजीलैंड की टीम कामयाब रही थी. अब मुंबई में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट में भी न्यूजीलैंड की टीम भारतीय टीम के प्लान को बर्बाद कर सकती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई टेस्ट में कौन सी टीम बाजी मारती है. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp