Daesh NewsDarshAd

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय खिलाड़ी एडिलेड रवाना, खेला जायेगा डे-नाइट टेस्ट

News Image

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गजब की भिड़ंत देखने के लिए मिल रही है. पहला मैच भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार पारी खेलते हुए अपने नाम किया. तो वहीं अब अगले मैच की बारी है. 5 मैचों की सीरीज का अगला मैच एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय टीम रवाना हो गई है. एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होगी. एडिलेड ओवल में पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा. 

वहीं, रेव स्पोर्ट्स के जरिए सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के एडिलेड रवाना होनी की जानकारी साझा की गई. बता दें कि, भारतीय टीम कैनबरा से एडिलेड के लिए निकली. 6 दिसंबर से एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने कैनबरा ने प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय पिंक बॉल वॉर्म अप मैच खेला. हालांकि, वॉर्म अप मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था. फिर दूसरे दिन टीम इंडिया ने 50-50 ओवर का वॉर्म अप मुकाबला खेला और 6 विकेट से जीत दर्ज की. 

इस बीच एक और बड़ी खबर भारतीय क्रकेट फैंस के लिए यह भी आ गई है कि, एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट से पहले भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो चुकी है. भारतीय कप्तान पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में उपलब्ध नहीं थे. वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण ऑस्ट्रेलिया नहीं आ सके थे. पर्थ टेस्ट में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी. अब रोहित शर्मा वापस आ चुके हैं और उन्होंने कैनबरा में खेले गए पिंक बॉल वॉर्म अप मैच में भी हिस्सा लिया था. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image