आज पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद शोक मना रहा है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. वहीं, उनके निधन पर भारतीय खिलाड़ियों ने भी शोक व्यक्त किया. मेलबर्न में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो, आज दूसरे दिन सभी भारतीय खिलाड़ी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधे हुए दिखाई दिए. जिसके बाद दर्शकों के पास यही सवाल है कि, आखिर क्यों कप्तान रोहित शर्मा के साथ अन्य सभी खिलाड़ी काली पट्टी के साथ मैदान में उतरी. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब अहम लेकर आए हैं.
बता दें कि, भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की याद में यह काली पट्टी बांधी है. यही नहीं मैच शुरू होने से पूर्व ब्लू आर्मी ने उन्हें मेलबर्न में श्रद्धांजलि भी दी. बता दें कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 साल में निधन हो गया. देहांत से पहले उन्हें शाम को बेहोशी के हालत में राजधानी दिल्ली स्थित AIIMS में भर्ती कराया गया था. मगर उपचार का उन्हें कोई विशेष लाभ नहीं हुआ. जहां डॉक्टरों ने उन्हें 9.51 बजे मृत घोषित कर दिया.
वहीं, पूर्व पीएम के निधन से सभी देशवासी दुखी हैं. लोग सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार उनको लेकर अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं. इसी कड़ी में देश के क्रिकेटरों ने भी मेलबर्न में उनको श्रद्धांजलि दी. यही नहीं उनकी याद में वह काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे. इधर, पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक भी घोषित किया. भारत में झंडा 7 दिन तक झुका रहेगा और विदेश में भारतीय दूतावासों में अंतिम संस्कार के दिन शोक में झंडा आधा झुका रहेगा.