Daesh NewsDarshAd

महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारतीय खिलाड़ी भिड़ने के लिए तैयार, जापान से होगा सामना

News Image

बिहार के राजगीर में भारतीय महिला खिलाड़ी धमाल मचा रही हैं. ताबड़तोड़ जीत दर्ज कर एक नया इतिहास गढ़ रहीं हैं. इसी क्रम में आज का मैच उनके लिए बेहद ही खास है क्योंकि आज महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल है और इस सेमीफाइनल मैच में भारतीय महिला खिलाड़ी का मुकाबला जापान से होने वाला है. बता दें कि, यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमें अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं.

बात करें अगर भारतीय टीम की तो, महिला हॉकी टीम ने अब तक टूर्नामेंट में सभी मैच जीते हैं. टीम ने मलेशिया, कोरिया, थाईलैंड,चीन और जापान को हराकर अपना दबदबा कायम किया है. खास कर टीम की कप्तान सलीमा टेटे और स्ट्राइकर दीपिका ने शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं, भारतीय टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह का मानना है कि, टीम पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि,  हमारी टीम आक्रमण और रक्षण के संतुलन पर विशेष ध्यान दे रही है. हम जापान के खिलाफ एक कड़े मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन हम अपनी जीत के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.

इसके साथ ही साथ भारतीय टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह का कहना है कि, भारतीय टीम की ताकत उसकी विविधता में है. बैकलाइन, मिडफील्ड और फॉरवर्ड लाइन में सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. दीपिका के अलावा, उदिता, सुशीला चानू और वैष्णवी विट्टल फॉल्के भी टीम की अहम खिलाड़ी हैं. इधर, कप्तान सलीमा टेटे ने कहा कि,  "ग्रुप चरण में हमने जापान को हराया था, लेकिन सेमीफाइनल एक अलग मुकाबला होगा, हम अपनी रणनीति और टीम की ताकत पर भरोसा करते हैं,"

वहीं, आज होने वाले सेमीफाइनल की बात करें तो, आज बिहार के राजगीर में दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला चीन और मलेशिया के बीच होगा, जबकि दूसरा मुकाबला इंडिया और जापान के बीच खेला जाएगा. पांचवें और छठे पायदान के लिए कोरिया और थाईलैंड के बीच भी मुकाबला होगा. वहीं, इस महत्वपूर्ण मुकाबले में जीत भारत को फाइनल में पहुंचा सकती है, जहां उनका सामना चीन या मलेशिया से हो सकता है. भारतीय टीम की नज़र न केवल टूर्नामेंट जीतने पर है, बल्कि अपने प्रदर्शन से एशियाई हॉकी में अपनी स्थिति को और मजबूत करने पर भी है. ऐसे में मैच को लेकर फैंस भी लगातार एक्साइटेड हो रहे हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image