Daesh NewsDarshAd

महिला हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, दूसरी जीत भी की हासिल

News Image

बिहार के राजगीर में महिला हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज के बाद दर्शकों में एक तरफ जहां गजब का जोश देखने के लिए मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय खिलाड़ियों का जलवा भी बरकरार है. इसी क्रम में लगातार दूसरी जीत हासिल कर महिला खिलाड़ियों ने फैंस को खुश कर दिया है. दरअसल, उसने अपने दूसरे मैच में दक्षिण कोरिया को 3-2 से शिकस्त दी है. दक्षिण कोरिया की एशियन हॉकी चैंपियनशिप में यह पहली हार है. उसने टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में जापान के साथ 2-2 से मैच ड्रा खेला था.

बता दें कि, बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेले गये इस मैच में भारत का दबदबा बरकरार रहा. दक्षिण कोरिया कड़ी टक्कर देते हुए 3-2 से मात दी. मैच के शुरुआत से ही भारतीय टीम ने आक्रामक अंदाज में खेल दिखाया. भारत की ओर से कुमारी संगीता में मैच के तीसरे मिनट में गोल दागकर 1-0 की बढ़त बनाई. तो वहीं भारतीय टीम की तेजतर्रार खिलाड़ी दीपिका (20वें मिनट) के गोल की मदद से 2-0 से बढ़त बनाई. 

इधर, वहीं दक्षिण कोरिया ने तीसरे क्वार्टर में शानदार वापसी करते हुए युरी ली (34वें मिनट) और कप्तान युनबी चियोन (38वें मिनट) के गोल से 2-2 से बराबरी हासिल की पर मेजबान टीम के लिए दीपिका ने 57वें मिनट पेनल्टी स्ट्रोक को गोल कर 3-2 से जीत दर्ज कर ली. भारत ने सोमवार को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में मलेशिया को 4-0 से मात दी थी. तो वहीं अब मेजबान टीम गुरुवार को थाईलैंड से भिड़ेगी. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image