Daesh NewsDarshAd

ऑस्ट्रेलिया में फंसे भारतीय खिलाड़ी, 2 दिन पहले मैच खत्म होने से हुई परेशानी !

News Image

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी. 7 जनवरी को मैच खत्म होना था और भारतीय खिलाड़ियों की 8 जनवरी को भारत वापसी होनी थी. लेकिन, 2 दिन पहले ही मैच खत्म होने के कारण अब कहीं ना कहीं भारतीय टीम को परेशानी झेलनी पड़ रही है. दरअसल, भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में फंस गए हैं. खबर की माने तो, बीसीसीआई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की वापसी के टिकट का इंतजाम कर रहा है, जैसे ही टिकट मिलेगी तो खिलाड़ी घर लौट सकेंगे. बता दें, 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा है. 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया खिताब जीतने में सफल रही है.

इधर, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम घर वापसी के लिए टिकटों की तलाश कर रही है. वैसे तो भारत को 8 जनवरी को उड़ान भरनी थी, लेकिन मैच जल्दी खत्म होने के कारण कुछ खिलाड़ी जल्दी जा सकते हैं और यह इस बात पर निर्भर करता है कि टिकट कब उपलब्ध होते हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ियों और मैनेजमेंट के साथ मीडिया और फैंस को भी भारत लौटने की जल्दी होगी. 

वहीं, घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि, "लॉजिस्टिक्स मैनेजर टीम के लिए इस पर काम कर रहा है और जैसे ही टिकट उपलब्ध होंगे, डिपार्चर शुरू हो जाएगा." जिसके मुताबिक, इसका मतलब है कि सभी खिलाड़ी एक साथ भारत नहीं लौटेंगे क्योंकि सभी एक ही जगह पर नहीं जाएंगे. टीम के अधिकर लोग नवंबर के दूसरे हफ्ते में अलग-अलग बैचों में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे और विराट कोहली 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उतरने वाले पहले खिलाड़ी थे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image