Daesh NewsDarshAd

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड का आज होगा ऐलान, किन-किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका ?

News Image

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के स्क्वॉड को लेकर लगातार सस्पेंस कायम था, जो अब खत्म होने वाला है. दरअसल, आज ही भारतीय स्क्वॉड का ऐलान होने वाला है. जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जाएगी. बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी को होगा और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. 

यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि, अधिकांश मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, लेकिन टीम इंडिया के मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे. लेकिन, अब भी यह सवाल बना हुआ है कि टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा ? इंडिया टुडे की माने तो, विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल की टीम में जगह तय है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से ही कमर में दर्द की समस्या झेल रहे जसप्रीत बुमराह को भी 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा. लेकिन, बुमराह टूर्नामेंट में खेलेंगे या नहीं, यह उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है. 

इधर, करुण नायर जो अब तक विजय हजारे ट्रॉफी की 7 पारियों में 752 रन बना चुके हैं, जिनमें उनके बल्ले से 5 शतकीय पारी निकली हैं. नायर को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह मिलने की संभावना बहुत कम है. दूसरी ओर संजू सैमसन को भी 15 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट में जगह शायद ना मिले. संभावित भारतीय स्क्वॉड की बात करें तो, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शामिल हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image