Join Us On WhatsApp

विश्व कप खो-खो प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने रचा इतिहास, PM मोदी समेत कई गणमान्य ने दी बधाई.

Indian team created history in the World Cup Kho-Kho competi

Desk :- खो -खो विश्व कप प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने इतिहास रचा है. महिला और पुरुष दोनों का खिताब भारतीय टीम ने शानदार तरीके से जीता है. इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई का गणमान्य लोगों ने भारतीय टीम की इस जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दी है.

 टीम इंडिया ने रविवार की रात इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में उद्घाटन खो खो विश्व कप 2025 का खिताब जीता.कप्तान प्रतीक वाइकर और टूर्नामेंट के स्टार खिलाड़ी रामजी कश्यप के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय पुरुष टीम ने नेपाल के खिलाफ फाइनल में 54-36 से जीत दर्ज की।इससे पहले भारत की महिला टीम ने फाइनल मैच में नेपाल को 78-40 के शानदार स्कोर के साथ हराकर जीत दर्ज की.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp