चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहले ही मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश की टीम को 6 विकेट से रौंद दिया. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले खेले हुए स्कोरबोर्ड पर 228 रन लगाए थे. जिसके बाद जवाब में भारतीय टीम ने 21 गेंद शेष रहते मैच को 6 विकेट से जीत लिया है. टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो शुभमन गिल रहे, जिन्होंने 101 रनों की नाबाद पारी खेली. इससे पहले मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के 5 बल्लेबाजों को आउट किया था.
पूरे मैच की बात करें तो, दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. यह शुरुआत में बहुत खराब साबित हुआ क्योंकि बांग्लादेश की आधी टीम 35 के स्कोर तक पवेलियन लौट गई थी. तौहीद हृदय और जाकिर अली ने बांग्लादेश को संकट से उबारते हुए 154 रनों की साझेदारी की. हृदय ने 100 रन बनाए, वहीं अली ने 68 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. भारत के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए, वहीं हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने भी 2 विकेट लिए. पटेल इस मैच में हैट्रिक लेने से भी चूक गए थे, क्योंकि रोहित शर्मा से कैच छूट गया था.
शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का 8वां शतक लगाया है. गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए. गिल का वनडे मैचों में यह लगातार दूसरा शतक है, इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 112 रनों की पारी खेली थी. भारत का चौथा विकेट 144 रनों पर गिर गया था, उसके बाद गिल ने केएल राहुल के साथ नाबाद 87 रनों की पार्टनरशिप कर भारत की जीत सुनिश्चित की. राहुल के बल्ले से नाबाद 41 रन की पारी निकली. रोहित शर्मा ने इस मैच में 41 रन बनाए, इसी दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर में 11,000 रन भी पूरे कर लिए हैं. दूसरी ओर विराट कोहली के चैंपियंस ट्रॉफी में आंकड़े तो बढ़िया रहे हैं, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ वो 22 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे.