भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज खेला जा रहा है. जहां तीसरा मुकाबला बेहद दमदार रहा. दोनों टीम के खिलाड़ियों ने जबरदस्त परफॉर्म किया. ऐसे में बात करें भारतीय महिला खिलाड़ियों की तो, उन्होंने पिच पर धमाल मचा दिया. बता दें कि, भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 162 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया. मैच में टीम इंडिया के लिए दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह ने घातक गेंदबाजी की. दीप्ति ने 6 विकेट लेकर कारनामा कर दिया. तो वहीं वेस्टइंडीज वीमेंस के लिए चिनले हेनरी ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 61 रनों की अहम पारी खेली.
इधर, शेमाइन कैंपबेल ने 46 रनों की पारी खेली. बता दें कि, टॉस जीतकर वडोदरा में पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज टीम के लिए जोसेफ और कप्तान हीली मैथ्यूज ओपनिंग करने आईं. इस दौरान दोनों ही खिलाड़ी जीरो पर आउट हो गईं. इन दोनों को रेणुका सिंह ने पवेलियन लौटा दिया. इसके बाद कैम्पबेल ने कुछ रन जोड़े. उन्होंने 7 चौकों की मदद से 46 रन बनाए. वहीं, डिएंड्रा डॉटिन 5 रन बनाकर चलती बनीं. हेरनी ने 5 चौके और 3 छक्के लगाकर 61 रनों की पारी खेली. जैदा जेम्स 1 रन बनाकर आउट हुईं.
इनके अलावा दीप्ति ने रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवरों में महज 31 रन दिए और 6 विकेट झटके. दीप्ति ने 3 मेडन ओवर भी निकाले. उन्होंने वीमेंस वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कई गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में पाकिस्तान निदा डार और न्यूजीलैंड की सोफिया डिवाइन शामिल हैं. साथ ही यह भी बता दें कि, रेणुका ने भारत के लिए दमदार गेंदबाजी की. उन्होंने 9.5 ओवरों में 29 रन देकर 4 विकेट लिए. तितास साधु ने 7 ओवरों में 28 रन दिए. उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. प्रिया मिश्रा ने 3 ओवरों में 30 रन दिए.