Desk:- हमारे देश में अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या के मुद्दे पऱ खूब राजनीति होती है, पर उन्हें भारत से निकलने के लिए कोई सख्त कदम अभी तक नहीं उठाए गए हैं, जबकि अमेरिका ने अवैध प्रवासियों के नाम पर अपने देश से भारतीयों को निकलना शुरू कर दिया है. आज 104 भारतीयों को लेकर अमेरिकी विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरी. इसमें पुरुष के साथ ही महिलाएं और बच्चे भी हैं. मिली जानकारी के अनुसार 104 भारतीयों में पंजाब हरियाणा और गुजरात के अधिकांश रहने वाले हैं. 104 भारतीयों की पहली खेप आज पहुंची है और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में हजारों भारतीयों को अमेरिका से निकाला जायेगा.अमेरिकी अधिकारियों ने लगभग 18,000 अवैध भारतीय प्रवासियों की पहचान की है.
इस सम्बन्ध में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा, ‘अमेरिका अपनी सीमा की सुरक्षा को लेकर सख्त है, आव्रजन कानूनों को सख्त कर रहा है और अवैध प्रवासियों को निकाल रहा है.