Patna - शरारती और आपराधिक तत्व लगातार अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.इसी कड़ी में पटना जंक्शन पर अधिकारियों को बम होने की सूचना मिली, जिससे हड़कंप मच गया।
सूचना के बाद पुलिस के तमाम वरीय अधिकारी पहुंचे. राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के जवानों और डॉग स्क्वायड के सहयोग से कोने-कोने में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया । साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया। विभिन्न प्लेटफार्म के साथ ही कई ट्रेनों की भी जांच की गई.
सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस यह भी खयाल रखा गया कि यात्रियों में किसी भी तरह का अफवाह न फैल जाए, वरना भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
दरअसल किसी ने फोन करके पुलिस अधिकारी को यह सूचना दी थी कि पटना जंक्शन पर बम है, इसके बाद यह छानबीन शुरू की गई, पर संतुष्टि की बात है कि किसी तरह का विस्फोटक पटना जंक्शन पर नहीं मिला, अब पुलिस फोन करने वाले मोबाइल नंबर के जरिए उस शख्स का पता लगाने में जुटी है जिसने यह सूचना पुलिस को कॉल करके दी।